गोटन के टुकलिया रोड पर एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की गर्दन पर निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या की गई है। सूचना पर गोटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया है ।

मृतक की पहचान बिहार के एक श्रमिक के रूप में हुई है। पुलिस मृतक श्रमिक के बारे में पड़ताल कर रही है और घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन घटना की जांच जारी है।


Author: Aapno City News







