डब्लु गोस्वामी
सांभर

होली के पर्व पर फुलेरा में मातम छा गया। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना
नरेना रोड़ स्थित लवकुश होटल के सामने सांय 5 बजे थाना नरेना में बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक सूरज प्रजापत की मौत हो गई। बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी दुर्घटना
शाम करीब 6.50 बजे देवन्दा मोड़ सरस डेयरी के सामने जोबनेर रोड फुलेरा पर स्वीफ्ट कार और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत में दो महिलाएं पिंकी और सजना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मौके से ही जयपुर रेफर किया गया।
फुलेरा थाना एएसआई सुभाष सामोता ने इस घटना की जानकारी दी।


Author: Aapno City News







