मेड़ता क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखी पहल की है। मार्च से जून माह तक पौधों को पानी पिलाने का अभियान चलेगा, जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग मिला है।

इस अभियान में यशपाल लटियाल, मंडी सचिव मेड़ता, डॉक्टर श्याम सुंदर शर्मा, कैलाश चंद कांसणिया, आलोक जोशी, अरिहंत सिंघवी, राकेश दुगस्तावा, महावीर सिंह , यशपाल कच्छावा, नेमीचंद सांखला, अजयमल भड़़गतिया, आनंद शर्मा, अनिल सामरिया, अर्जुन अग्रवाल हलवाई, अर्जुन गहलोत जीतू , कालू रूणवाल, गौतम भट्ट, पुखराज टाक रेलवे के सहयोग से पौधों को पानी पिलाया गया है।
इस अभियान के आयोजकों ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनकी आशा है कि सभी का पर्यावरण संरक्षण में निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।
अगला कार्यक्रम 16 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 6 बजे देराणी तालाब पर आयोजित किया जाएगा, जहां पौधों को पानी पिलाया जाएगा। सभी से अनुरोध किया गया है कि वे समय निकालकर अवश्य पधारें।