राजस्थान के ब्यावर जिले के जैतारण में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पुलिस अफसरों को अवैध बजरी परिवहन पर नरमी की सलाह दी है। मंत्री ने कहा कि मजदूरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस को अवैध बजरी के ट्रैक्टर नहीं पकड़ने चाहिए।
मंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जूली ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछा है कि क्या यह सब उनकी सहमति से हो रहा है।
