
रूण फखरूद्दीन खोखर
मृतका संजू ने बैंक में करवा रखा था प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा
रूण (नागौर)- ग्राम नोखा चांदावता की संजू गुर्जर की मृत्यु हो जाने पर उसके पति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का चैक सौंपा गया। गजेंद्र सेन ने बताया संजू की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश रियाड़ ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक हरसोलाव के शाखा प्रबंधक को अवगत कराकर आवश्यक कागजात बैंक को भेजे,

जिस पर शाखा प्रबंधक यश कुमावत ने कार्यवाही पूरी करके संजू के पति सुरेश गुर्जर और ससुर पांचाराम गुर्जर को 2 लाख का चैक बुधवार को सुपुर्द किया।
इस अवसर पर बैंक प्रबंधक के अलावा बैंक स्टाफ के बी सी सुपरवाइजर रामनिवास जलवाणियां, प्रेम कुड़िया, पंकज कुमार बैरवा ,रामगोपाल सारस्वत, बी सी मुकेश गुगलिया और गजेंद्र सैन उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
