
फुलेरा दामोदर कुमावत
फुलेरा में सेवा भारती की ओर से आयोजित तरुण भारत रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस शिविर में जयपुरिया हॉस्पिटल की टीम ने रक्त संग्रहण किया, जबकि 127 जनों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस शिविर का आयोजन अग्रवाल पंचायत भवन में किया गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि सेवा भारती इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
जिला संघ चालक दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान के महत्व को समझना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।
तहसील मंत्री बाबूलाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान के महत्व को समझना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।
सेवा भारती के मनीष यादव ने बताया कि सेवा भारती राजस्थान के राष्ट्रीय सेवक स्व. तरुण जैन की स्मृति में तरुण भारत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में जयपुरिया हॉस्पिटल के डॉ. अक्षय टीम ने 76 यूनिट रक्त संकलित किया।
इस अवसर पर गणेश गुर्जर, महेश शर्मा, मनीष सुठवाल, अमन अग्रवाल, अंकित यादव, पवन कुमावत, योगेश सिनवाल, तेजपाल, डॉ गोपाल कुमावत घनश्याम शर्मा, लालाराम, मनन जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







