
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह
मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया समारोह
विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल का किया कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन दादू महाराज की छतरियों में किया गया। इस अवसर पर मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल और उनकी धर्मपत्नी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में विधायक और उनकी पत्नी का साफा, माला और शाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजस्थान की पोशाक में युवाओं ने डांडिया नृत्य और तेजा गायन की शानदार प्रस्तुतियां दीं। समारोह में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्थाएं की गईं।

विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीयादे की प्रेरणा से भक्त प्रहलाद ने सत्य की लड़ाई अपने पिता से लड़ी और विजय हुए इसलिए होली का पर्व मनाया जाता है और मैं भी आप लोगों की प्रेरणा से भ्रष्टाचारी एवं विकास में बाधा बनने वालो से हमेशा लड़ता रहूंगा आपका इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा लाकर ही रहुगा।


Author: Aapno City News







