
मेड़ता सिटी: मेड़ता ब्लॉक के गोटन क्लस्टर में रोनक राजीविका सी एल एफ की वार्षिक आम सभा सोमवार को आयोजित की गई। इस आम सभा में इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई, जिसमें सभी को सी एल एफ के आय व्यय की जानकारी दी गई।

आम सभा में मुख्य अतिथि सरपंच और वित्तीय साक्षरता दिनेश कुमार ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत सरपंच ने समूहों की महिलाओं को नरेगा में मेट बनाने की घोषणा की। बैंक से संबंधित एवं वित्तीय साक्षरता की भी जानकारी महिलाओं को दी गई।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुनिता बेड़ा, एरिया कॉर्डिनेटर संजय सर्वा, और पी ए- एम आई एस विजेन्द्र सिंह ने राजीविका की पूरी जानकारी महिलाओं को दी। आम सभा में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के माध्यम से जो योजना है उनके बारे में महिलाओं को अवगत करवाया गया।
आम सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक स्तर पर और क्लस्टर स्तर पर सी एल एफ के पदाधिकारी, क्लस्टर मैनेजर बिमला, क्लस्टर कॉर्डिनेटर किरण, ममता, बैंक सखी खेरून बानू, चेतन, नरेंद्र, ज्ञानेश्वर, लेखापाल सरोज, हेमलता और समूहों की महिलाएं आम सभा में मौजूद रहीं।


Author: Aapno City News







