
जयपुर में राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विधायक रेवंत राम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखे गए एक पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने से सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। इस पत्र में डांगा ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए हैं और अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

डांगा ने हनुमान बेनीवाल पर दोनों पार्टियों से सांठगांठ कर अपनी राजनीति चलाने का आरोप भी लगाया है। इस चिट्ठी के लीक होने से कई सवाल उठ रहे हैं, जिनमें से एक यह है कि सरकार से यह चिट्ठी कैसे लीक हुई?
इस मामले में अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि क्या सीएमओ इस प्रकरण को गंभीरता से ले रहा है और क्या इस मामले में किसी बड़े अफसर का हाथ है।