[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान में प्रवीण कुमार बोथरा को मिली नई जिम्मेदारीकार्यसमिति सदस्य और सोशल मीडिया टीम का प्रभार सौंपा गया

जयपुर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) राजस्थान ने अपने वरिष्ठ साथी और पूर्व जिला अध्यक्ष बाड़मेर जिला इकाई श्री प्रवीण कुमार बोथरा को प्रदेश कार्यकारिणी में कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। इसके साथ ही, उन्हें संगठन की सोशल मीडिया टीम का प्रभार भी सौंपा गया है।

श्री प्रवीण कुमार बोथरा ने कोरोना काल में आनलाइन बैठकों और पत्रकारों के मांगपत्र के माध्यम से कई सफल अभियान चलाए हैं। वे कई पुस्तकों का सम्पादन कर चुके हैं और बीते 18 साल से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। बाड़मेर में कई नवाचार उनके नाम हैं, और सोशल मीडिया से उनका विशेष लगाव है।

आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान के प्रदेश कार्यालय ने श्री प्रवीण कुमार बोथरा को नई जिम्मेदारी सौंपने के अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संगठन आशा करता है कि उनकी नवगठित टीम संगठन को और भी अधिक ऊंचाइयां प्रदान करेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]