
पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार में अग्रणी फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया संस्था की ओर से 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। यह वितरण आगामी 21 मार्च को शीतला सप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में किया गया।

संस्था के अध्यक्ष दीपु महर्षि ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को 2 लीटर तेल, 1 किलो गुड, 1 किलो बेसन, 1 किलो मैदा, पापड़, पोले, खींचे, चिप्स, चकरी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। धार्मिक मान्यता है कि शीतला सप्तमी के अवसर पर माता जी के मीठे और नमकीन पकवान बनाकर भोग लगाया जाता है।