


पुष्कर। रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता पहाड़ी पर रात्रि में अंधेरा होने के कारण श्रद्धालुओं और विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सावित्री माता के रास्ते में पहाड़ी पर नीचे से ऊपर तक बिजली नहीं होने के कारण विदेशी पर्यटक और श्रद्धालुओं को रात्रि में मोबाइल टॉर्च के सहारे नीचे उतरना पड़ता है।

इस अंधेरे के कारण कभी भी किसी के साथ बड़ी घटना हो सकती है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सावित्री माता पहाड़ी पर रात्रि में बिजली की व्यवस्था करने से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि यह उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।


Author: Aapno City News







