विभिन्न मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ मंडल द्वारा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के आव्हान पर 17 मार्च से 21 मार्च 2025 तक भारतीय रेलवे में विरोध सप्ताह के तहत जयपुर मण्डल शाखा द्वारा 21 मार्च 2025 को सेकड़ो रेल कर्मियों द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ कार्यालय से विशाल रैली के रूप में नारेबाजी के साथ डी आर एम ऑफिस पहुँच कर रेलवे सभा के रूप में समायोजित होकर जोरदार राष्ट्र व्यापी विरोध जताया ।

जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी विरोध में एनएफआईआर ओर हम सब रेलकर्मियों की प्रमुख मांगे जो वाजिब होने के बाद भी केंद्रीय सरकार नहीं मान रही है, इनको लेकर हम राष्ट्रव्यापी विरोध जता रहे है । प्रमुख मांगों में प्रत्येक कमर्चारी को ओपीएस के समान पेंशन लाभ सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत पेंशन योजना में आवश्यक सुधार करवाने, रेलवे में पदों के सृजन पर लगे प्रतिबंध को हटवाने एवम नए कार्यो के लिए नए पदों का सृजन करवाने, पदों का सरेंडर बंद करवाने,

रेलवे बोर्ड के निर्धारित मापदंडों को लागू करवाने, ट्रैकमैन संवर्ग की समस्याओं का निराकरण करवाने, रनिंग कर्मचारियो के किलोमीटर भत्ते के 70 प्रतिशत को आयकर के दायरे से बाहर रखवाने, काँटे वाला संवर्ग में ट्रैकमैन की तर्ज पर री स्ट्रेक्चर लागू करवाने, कम्युटेड पेंशन को रिस्टोर करने की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष करवाने, भारतीय रेलवे में इ आई रोस्टर समाप्त कर सीरोस्टर लागू करने, कर्मचारी के माता पिता को बिना शर्त चिकित्सा सुविधा एवंसुविधा पास दिलवाने,आठवें वेतन आयोग लागू होने से पूर्व सवर्ग पुनः संरचना लागू करवाने, ट्रैक मैन संवर्ग में लेवल 6 ग्रेड पे 42 00 लागु करवाने, सभी विभागों में लेवल 7 ग्रेड पे 4600 के स्थान पर लेवल 8 ग्रेड पे 4800 दिलवाने व सभी पर्यवेक्षक संवर्ग में लेवल 9 ग्रेड पे 5400 लागू करवाने,

तकनीशियन II व तकनीशियन III का विलय करवाने, सभी कर्मचारियो को रात्रिकालीन भत्ता व राष्ट्रीय अवकाश भत्ते का भुगतान सुनिश्चित करवाने व रात्रिकालीन भत्ते की सिलिंग लिमिट हटवाने, रेल आवासों व कॉलोनियों की दयनीय स्थिति को दुरुस्त कराने, ग्रुप-सी के उच्च पदों को राज पत्रित करवाने, बोनस की गणना वास्तविक वेतन किए जाने,निजी करण बंद किया जाने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध जताया गया। मण्डल प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि यह हमारा राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह अभी सिर्फ सांकेतिक है अगर केंद्रीय सरकार हमारी प्रमुख मांगो पर ध्यान नही देती है तो हम जल्द इन मांगों को लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को हमारी मांगे मानने पर मजबूर कर देंगे इसराष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह में 17 मार्च 2025 से लगातार प्रतिदिन फुलेरा बांदीकुई, रेवाड़ी, सीकर, अलवर रींगस, झुंझुनू आदि जगह अलग अलग शाखाओं ने अपने स्तर पर विरोध जताया है। उपरोक्त मांगो में अनेकों मांगो पर एनएफआई आर ओर सरकार के मध्य सहमति भी बन चुकी है लेकिन फिर भी सरकार उन्हें लागू नही कर कर्मचारी हितो के साथ कुठाराघात कर रही है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडल पदाधिकारी महेश चंद शर्मा, प्रवीण सिंह चौहान, दीपक वर्मा, सुनील यादव, राजेश मीना वीरेंद्र सिंह कविया, मंजू मीना शाखा पदाधिकारी याकतअली, विमलेश शर्मा, अनिल चौधरी अर्जुन लाल कुमावत, सहित कई रेल कर्मचारी मौजूद रहें।