
मेड़ता सिटी विश्व जल दिवस के अवसर पर मेड़ता स्थित देराणी तालाब पर पर्यावरण प्रहरियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तालाब परिसर में पड़े अपशिष्ट पदार्थों को हटाया गया और पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम प्रभारी महावीर सिंह ने कहा कि हमें जल का मितव्ययिता से उपयोग करना चाहिए और जल स्रोतों में अपशिष्ट पदार्थ नहीं डालने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतों की उचित देखरेख करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में इनका समुचित उपयोग हो सके। कार्यक्रम संयोजक ताराचंद मारोठिया ने बताया कि इस मौके पर कई पर्यावरण प्रहरी उपस्थित थे, जिन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
इस मौके श्री रमेश चंद्र सोनी , रामराज व्यास, भेरूलाल सिखवाल ,मानसिंह चौहान, सुगनचंद बोराणा हलवाई, जगदीश प्रजापत, मीरा आचार्य सीता सांखला, राम कंवरी प्रजापत ,मुन्नी देवी बोराणा गुलाब देवी भाटी सहित अनेक पर्यावरण प्रहरी उपस्थित थे।