[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ओएचई ब्रेक डाउन के कारण विभिन्न ट्रेनों का मार्ग बदला

ओएचई ब्रेक डाउन के कारण विभिन्न ट्रेनों का मार्ग बदला

जोधपुर, 24 मार्च। पश्चिम रेलवे के गेरतपुर-वटवा रेलखंड के मध्य तकनीकी कारणों (ओएचई ब्रेक डाउन) से उत्तर पश्चिम रेलवे पर भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 23 मार्च को पुणे से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वडोदरा, रतलाम, चन्देरिया, अजमेर, मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।

इसके अलावा, ट्रेन 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 23 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस होकर संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 16312, तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 22 मार्च को तिरुवनंतपुरम से संचालित हुई है, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।

इसके अलावा, ट्रेन 14808, दादर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 24 मार्च को दादर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूणी होकर संचालित होगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]