[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भगवा शोभायात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे  कार्यकर्ता।


हिंदू नववर्ष आयोजन समिति कस्बे को बनाएगी भगवामय ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)कस्बे में आगामी 30 मार्च चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष आयोजन समिति एवं समस्त हिन्दू सनातन समाज की ओर से निकाली जाने वाली विशाल भगवा शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर युवा टीम बड़े  उत्साह के लगी हुई है।

समिति के सदस्य नगर सजावट हेतु ध्वजा, सदस्यों को जोड़ने हेतु संपर्क, सांस्कृतिक संध्या को आकर्षक बनाने के लिए सजीव झांकियां, एवं अन्य तैयारियों मैं जुटे हुए है। हिंदू नववर्ष को ऐतिहासिक और  फुलेरा नगर को भगवामय बनाने के लिए आयोजन समिति के संयोजक  दीपेश सैनी, धनराज शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश गेनोलिया, पुनीत धवन, एडवोकेट लोकेश कुमावत,

भव्य ओबेरॉय, रोहित सैनी, सागर सैनी, रिंकू सैनी, गौरव वर्मा, मोनू सैनी,हिमांशु ,महेश दाधीच,कमल शेखावत, मनीष यादव, बजरंग जोशी सहित दुर्गावाहिनी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता प्रबुद्धजन तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]