


अवैध खनन के प्रकरण में पोकलेन मशीन से लाईम स्टोन पत्थर का अवैध खनन
खीवसर पुलिस ने की प्रभावी कार्यवाही
खीवसर, 24 मार्च। खीवसर पुलिस ने अवैध खनन के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड राजूराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजूराम पुत्र मोडाराम जाति जाट उम्र 47 साल निवासी ताडावास पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि दिनांक 10.नवम्बर को अवैध खनन व निर्गमन लाईम स्टोन में प्रयोग में ली जाने वाली पाँच पोकलेन मशीन, दो जेसीबी, व एक डम्पर को जब्त किया जा चुका है। आज दिनाँक 23.मार्च.25 को अवैध खनन लाईम स्टोन खरीदने वाला मास्टरमाइण्ड राजुराम को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में थाना खींवसर पुलिस टीम ने शानदार कार्यवाही की है। श्री नारायण टोगस (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व श्री रामप्रताप बिश्नोई वृताधिकारी वृत नागौर, के निकट सुपरविजन में पुलिस जाप्ता व खनिज विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।


Author: Aapno City News







