

विश्व टीबी दिवस 2025 के अवसर पर करीमनगर हैदराबाद में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ¹।
रैली में नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर टीबी रोग के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। साथ ही टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्वेश्य से आमजन से सहयोग हेतु अपील की गई ।
इस कार्यक्रम में दीपक प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, द्वितीय टाउन करीमनगर, ए. वेंकटेश, सेंटर एलपीएल हेड, करीमनगर, घनश्याम ओझा, एफएंडपी, सीईओ आईवाईएसओ टीम इंडिया, एक्ट इंडिया, सेफर इंडियन रोड्स, यंग इंडिया मिशन और लाल पाथ लैब्स अकादमी फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन करीमनगर के स्टाफ और छात्रों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर राजस्थान के उदयपुर में भी एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 137 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय क्षय अनुभाग द्वारा निर्धारित छः मापदण्डों के आधार पर जिला कलक्टर के अनुमोदन पश्चात जिले की 137 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है ।
विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम ‘तपेदिक को समाप्त करने के लिए एकजुट हों’ (Unite to End Tuberculosis) है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।