[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गोटन को पंचायत समिति बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया


गोटन की आबादी 40,000, कई सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान हैं
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सकारात्मक आश्वासन दिया

एडवोकेट हरण प्रजापति ने जोराराम कुमावत को मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक राजनीतिक जानकारी अवगत कराते हुए

गोटन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हरिचरण प्रजापत ने राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को गोटन ग्रामपंचायत को पंचायत समिति व नगर पालिका बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गोटन की क्षेत्र की 40,000 आबादी और गोटन में कई सरकारी कार्यालय जैसे उपतहसील कार्यालय, खनिज विभाग, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आदि के साथ-साथ बड़े शिक्षण संस्थान एवं उधोग स्थित होने की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा, ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि क्षेत्र के अनेक गांव गोटन से जुड़े हुए हैं और गोटन को पंचायत समिति और नगर पालिका का दर्जा प्रदान किए जाने से क्षेत्र के रहवासियों को लाभ मिलेगा और विकास की गति भी बढ़ेगी। मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और इस संबंध में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और युडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर सिफारिश की बात कही।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]