[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान से 21 फुट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गढा के साथ रथ यात्रा पहुंची मेड़ता शहर वासियों ने किया जगह-जगह स्वागत

तेजाराम लाडणवा

हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान की रथ यात्रा मेड़ता सिटी पहुंची
21 फ़ीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गद्दा का भव्य स्वागत
भारत भ्रमण पर निकला हनुमान गद्दा, शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आज बुधवार को हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान प्राकृतिक योग चिकित्सालय उदयपुर की एक रथ यात्रा पहुंची। इस रथ यात्रा के साथ 21 फ़ीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गद्दा भी आया, जिसका भारत भ्रमण करवाया जा रहा है।

रथ यात्रा के दौरान मेड़ता सिटी के विभिन्न मंदिरों में हनुमान गद्दा के दर्शन कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। मंदिरों में पहुंचने पर हनुमान गद्दा का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया और महिलाओं ने आरती करके मंगल कामना की।

इस अवसर पर रथ संचालक वीरेंदरसिंह और रघुवीर सिंह ने बताया कि कंचन सेवा संस्थान के तत्वाधान में 84 फ़ीट की प्रतिमा बन रही है, जो 11 मुखी हनुमंत धाम निर्माणाधीन है। इस मंदिर के लिए 21 फ़ीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गद्दा बनाया गया है।

इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गणपत सिंह पिडीहार, भारत विकास परिषद के सदस्य देवीलाल इंदौरिया, मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राजकुमार दहिया सहित अनेकों शेरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]