परिजनो ने आरपीएफ का किया शुक्र गुजार।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक विक्रम सिंह की सतर्कता से ट्रेन में छूटे 7 वर्षीय बालक को उसके परिजनों को सुपूर्द कर नेक कार्य किया, इस पर बालक के परिजन ने बच्चै को सकुशल पाकर आर पी एफ उप निरीक्षक विक्रम सिंह और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल का यह नेक कार्य बहुत ही सराहनीय है।

रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि कल 19:15 बजे मंडल सुरक्षा निरीक्षक कार्यालय जयपुर से फोन पर सूचना मिली कि सवारी गाड़ी संख्या 92988 आगरा फोर्ट-अजमेर के डी -3 कोच में एक 7 साल का बच्चा परिजनों से बिछूड गया। इस सूचना पर फुलेरा स्टेशन ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल सुरजाराम मय स्टॉफ के साथ फुलेरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर गाड़ी के डी-3 कोच में पहुंचकर बालक की पहचान कर थाने पर लाकर नाम पूछने पर बालक ने अपना नाम अरमान पुत्र शमशाद बताया, बालक के पिता शमशाद से मोबाइल पर संपर्क कर बालक के सकुशल सोने की सूचना दी गई।

इस पर शमशाद स्वयं फुलेरा आरपीएफ थाना पहुंचकर बालक अरमान पुत्र शमशाद उम्र 7 वर्ष निवासी दरकई तहसील हाथरस उत्तर प्रदेश को सकुशल शमशाद को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि शमशाद आगरा फोर्ट से अजमेर की यात्रा कर रहे थे। जयपुर स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर खाने पीने का सामान लेने उतारे जब तक वह वापस डिब्बे में पहुंचते ट्रेन चल पड़ी और उनके साथ आया बच्चा अरमान ट्रेन में ही रह गया था। यात्री शमशाद को अपना बिछूड़ा बच्चा मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम सिंह और स्टाफ का शुक्रगुजार करते हुए आंखें छलक पड़ी उसने कहा कि आर पी एफ के कर्तव्य और सतर्कता से मेरे बच्चे को तुरंत मिला दिया।