



ब्यावर जिले की पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आईपीएस के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा के सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर 198 स्थानों पर दबिश दी गई और 134 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से 56 के खिलाफ स्थाई वारंट थे, जबकि 13 जघन्य अपराधों में वांछित थे। इसके अलावा, 18 अन्य प्रकरणों में कार्रवाई की गई और 47 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आईपीएस ने बताया कि यह अभियान अपराधियों के खिलाफ पुलिस की शून्य सहनशीलता की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।
