भगवान शिव पार्वती, श्री राम, हनुमान व भारत माता की जीवंत झांकियां।कस्बा हुआ भगवा मय। शोभायात्रा में जगह-जगह ठंडा पैय,फल व की गई पुष्पवर्षा।
थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर विशाल भगवा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा श्री राम नगर बालाजी बगीची से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समापन स्थल गणगौरी बाजार पहुंची,जहां श्रध्दालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत,अभिनंदन कर आयोजन कर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।

शोभायात्रा का जगह-जगह ठंडा पैय,फलाहार के साथ सनातन प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर भगवा रैली का भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा में भगवान शिव- पार्वती,श्रीरामदरबार, श्री हनुमान एवं भारत माता सहित जीवंत झांकियां भगवा रैली की शोभा बढ़ा रही थी।शोभायात्रा में एक ही नारा एक ही नाम मिलकर बोलो जय श्री राम, भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा , जय हिंदू राष्ट्र के उद्घोष सुनाई दिए।भगवा रैली में महिला विंग की गीता शर्मा एवं पूनम कुमावत ने मातृशक्ति को एकजुट कर इस रैली में सैकड़ो महिलाओं को साथ लेकर झंडा लिए नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में कदम से कदम मिलाया।

वही युवक युवतियां, गणमान्य प्रबुद्धजन जोश और लवाजमें के साथ डीजे की मुझे चढ़ गया भगवा रंग की धुन पर झूमते हुए नजर आए। शोभायात्रा जिस गली, मोहल्ले से गुजरी वहां के लोगों ने पलक पांवड़े बिछाए नजर आए। समापन स्थल गणगौरी बाजार पर विशाल सांस्कृतिक भजन संध्या हुई।

जिसमें स्थानीय ओर आमंत्रित गायक कलाकारों के द्वारा विभिन्न एवं आकर्षित धुनों पर मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। जिस पर श्रोता झूम उठे। गोरतलब है कि स्थानीय थाना प्रभारी सरवन कुमार ने विशाल शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए संपूर्ण रैली में शांति पूर्वक अपनी महिला एवं पुरुष कर्मियों की कमान संभाले हुए रहे।