
प्रशासनिक अधिकारी वर्मा, उधोगपति समाजसेवी कच्छावा, शिक्षाविद डॉ नाथावत, टांक के नाम की चयन समिति ने की घोषणा
*संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 13 अप्रैल को समाजसेवी बागड़ी की स्मृति में फुले छात्रावास में आयोजित होगा अवार्ड सहित रक्तदान, चिकित्सा शिविर व सम्मान समारोह*
लक्ष्मणगढ़ 01 अप्रैल। सेवा, परोपकार, शिक्षा, चिकित्सा सहित सामाजिक सेवा कार्यों के लिए जिला प्रशासन से सम्मानित संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार शेखावाटी स्तरीय महात्मा फुले अवार्ड 2025 की घोषणा कर दी गई है ।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर झाबरमल सिंगोदिया के संयोजकत्व में गठित चयन समिति की ओर से विभूतियों के नामों पर मीटिंग में विचार विमर्श कर अवार्ड के लिए चयनित विभूतियों की सूची 31 मार्च को ट्रस्ट को सुपुर्द कर अवार्ड के लिए चयनित नामों की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, महेंद्र चुनवाल व रामस्वरूप पीटीआई ने बताया कि चयन समिति की ओर से 01अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक सरकारी सेवा में चयनित सैनी युवाओं की सूची भी तैयार कर ली गई है ।
चयन समिति के संयोजक झाबरमल सिंगोदिया ने बताया कि समाजसेवी आनंद कुमार बागड़ी की स्मृति में दिए जाने वाले शेखावाटी स्तरीय महात्मा फुले अवार्ड 2025 के लिए चयन समिति ने प्रशासनिक अधिकारी सांवरमल वर्मा , उधोगपति समाजसेवी रामलाल कच्छावा,श्री भगवान दास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्षमनगढ के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सेवानिवृत्त अवर जिला शिक्षा अधिकारी भोलाराम टांक को 2025 का शेखावाटी स्तरीय महात्मा फुले अवार्ड दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा में चयनित सैनी युवाओं के नामों का चयन ट्रस्ट व संबंधित को सूचना भेज दी गई है। चयनित विभूतियों व युवाओं को 13 अप्रैल को छात्रावास में आयोजित स्व. बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के मनोज राकसिया, विनोद सांखला सेठों की कोठी, दीनदयाल चुनवाल नेछवा, मनोज धाभाईयों की ढाणी, सुरेंद्र सांखला सेठों की कोठी, विकास गौड़ व जितेंद्र टांक ने बताया कि फुले बिग्रेड की ओर से स्व. बागड़ी की पुण्यतिथि पर 13 अप्रैल को छात्रावास में प्रातः 10 बजे से शाम छह बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के सीए राकेश कटारिया,एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, पूर्व पार्षद राकेश गौड़ व सत्यनारायण भभैवा, मुकेश कारोडिया मक्खन ढोलास , नरेश सिंगोदडा ने बताया कि इस अवसर पर श्री रघुनाथ अस्पताल के महाप्रबंधक रघुवीर पारीक के नेतृत्व में अस्पताल की चिकित्सकों की टीम की ओर से चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।


Author: Aapno City News







