

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की कार्रवाई, 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जयपुर, 02 अप्रैल 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दादाबाड़ी थाने के दो कॉन्स्टेबलों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम बनवीर आचार्य और मनीष कुमार जांगिड हैं, जो कि दादाबाड़ी थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे।

एसीबी के महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दादाबाड़ी थाने में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी के पुत्रों को बचाने की एवज में आरोपियों द्वारा उससे 30 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
एसीबी ने इस मामले में जांच की और आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Author: Aapno City News







