
श्री रगतमल भैरव दरबार में भजन संध्या और पूजा अर्चना का आयोजन
मीरा नगरी मेड़ता सिटी स्थित श्री रगतमल भैरव दरबार में नवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेड़ता किन्नर समाज गादीपती राजकुमारी बाईसा दादू संप्रदाय मेड़ता छतरी धाम के महंत हरी नारायण मुख्य पुजारी शिवरतन आशीवाल के सानिध्य में किए गए।




इस अवसर पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें अजमेर से ज्योति सैनी, मेड़ता रोड से यामिनी शर्मा और मेड़ता से शानू अरोड़ा ने माता रानी, भैरव बाबा, श्याम बाबा, बजरंगबली और भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी।
रविवार को माता रानी और भैरव बाबा की विशेष पूजा अर्चना, आरती और भैरव चालीसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें 108 कन्याओं और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौ माता के लिए 151 किलो की लापसी बनाई गई।
कार्यक्रम में किन्नर समाज की गाड़ी पति राजकुमारी बाई की शिष्या ताराबाई बिंदिया बाई शिवरतन मुकेश ओमप्रकाश आशीवाल पाली से जगदीश अग्रवाल, ब्यावर से सुभाष गर्ग, शांतिलाल, विनोद मथुरिया, हंसराज मेहता, गिरिराज दीनदयाल पारीक, बबलू भाटी, नरेंद्र भाटी, शशि कुमार हटीला, सुशील हटीला, ओमप्रकाश गौड
सुशील सैन, मनोज मेठवानी, दिनेश बोराणा, बस्तीमल खाबीया, हेमंत मेहता, हरिकिशन सोनी, मुकेश सोनी, इंद्र भाटी, आनंद शर्मा, दीपक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, मेहुल हटीला, जितेंद्र तातेड़, नोरतमल बोराणा, रमेश वैष्णव, जसनगर शिवकुमार अबोटी, ओमप्रकाश गहलोत, नोरत दामोदर आसीवाल, महेंद्र गहलोत, नवरतमल जोशी, सुरेश सोनी, दीपक शर्मा, पवन महेश्वरी, राहुल बोराणा, बजरंग सोनी, अनिल टॉक सहित कई लोग उपस्थित थे ।


Author: Aapno City News







