
कुमावत समाज सामुहिक विवाह सेवा समिति द्वारा द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अक्षय तृतीया (आखा तीज) के अवसर पर किया जा रहा है, जो 30 अप्रैल, 2025 को बिलाड़ा के कुमावत समाज सभा भवन में होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना और समाज के युवाओं को एक मंच पर लाना है।

सम्मेलन के मुख्य बिंदु
- तारीख और स्थान: 30 अप्रैल, 2025, कुमावत समाज सभा भवन, हर्ष रोड़, बिलाड़ा (जोधपुर)
- आयोजन समिति: कुमावत समाज सामुहिक विवाह सेवा समिति, Reg. No. COOP/2023/JODHPUR/204291
- प्रमुख पदाधिकारी:
- आयक्ष: श्री मोहनलाल करांलिया
- उपाध्यक्ष: श्री चंतनप्रकला खरनालिया, पारसराम सांगर
- कोषाध्यक्ष: घेवरराम सांगर
- सचिव: विन्दू पटेल
- कार्यकारिणी सदस्य: कालुराम विलायचा, बाबुलाल खांगर, लादूराम धमाणिया, मिश्रीलाल गेंवड़, कालुराम बांवलेवा, क्षेवरचन्द विलायचा, दुर्गाराम धमाणिया
सम्मेलन का उद्देश्य
इस सम्मेलन का उद्देश्य सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना और समाज के युवाओं को एक मंच पर लाना है। इससे समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा।
संपर्क जानकारी
यदि आप इस सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ¹:
9413059680, 9413059517, 9828264810, 9413059350, 9660116780, 9414412759, 9414499234, 9252239265, मो. 9829944431, 9461442840


Author: Aapno City News
