
नागौर में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 68 प्रकरण आए, जिनमें पीएम आवास शहरी योजना, अतिक्रमण, श्रम विभाग की योजनाएं, खाद्य सुरक्षा, पानी कनेक्शन, बिजली और सड़क निर्माण जैसे मुद्दे शामिल थे।


जनसुनवाई की मुख्य बातें:
- अतिक्रमण के मामलों में जांच: जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण के मामलों में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए।
- श्रम विभाग की योजनाओं की जांच: श्रम विभाग की योजनाओं के लिए आवेदनों की जांच करने के निर्देश दिए गए।
- पुलिस कार्रवाई: पुलिस विभाग के अधिकारियों को विभिन्न प्रकरणों में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
- बिजली और पानी कनेक्शन: बिजली विभाग के अधिकारियों को नए कनेक्शन जारी करने और जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी कनेक्शन देने एवं लीकेज सुधारने के निर्देश दिए गए।
- हीट वेव को लेकर निर्देश: राज्य स्तर से सभी जिला कलेक्टर को संवेदनशील होकर कार्य करने और बिजली-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई के दौरान परिवादियों ने जिला कलेक्टर का आभार जताया और बताया कि उन्हें काफी राहत मिली है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए


Author: Aapno City News
