
झोटवाड़ा में ₹75 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात।
-झोटवाड़ा को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने वार्ड संख्या 48 में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने पांच्यावाला में सीवरेज कार्य का भूमि पूजन किया तथा सीवरेज लाइन बिछाने के साथ डामर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की।

ब्रजराज एनक्लेव के भीतर ₹75 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड और इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का शुभारंभ किया गया। संस्कार विहार, महादेव नगर स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन कर क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही सिरसी रोड अंडरपास और पूनम मार्केट में हाई मास्ट लाइट्स तथा मोक्षधाम में RM लाइट्स का शुभारंभ किया गया।

क्षेत्र में जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए 5 वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में झोटवाड़ा समेत पूरे राजस्थान को एक विकसित, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का भाजपा की डबल इंजन सरकार संकल्पित है।

सरकार का हर निर्णय जनहित को मध्य नजर रखकर लिया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता ने विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार व्यक्त किया।


Author: Aapno City News
