

मेड़ता सिटी में प्रेम नगर कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को विधायक लक्ष्मणराम कलरू को ज्ञापन देकर फर्जी पट्टे का निरस्त करवाने की मांग की। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि प्रेम नगर में चिकित्सा विभाग द्वारा स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र 2012 से बिना भवन किराये के कमरे में संचालित हो रहा है, जबकि भूखंड अस्पताल हेतु आरक्षित है। इसके अलावा विद्यालय के लिए भी भूखंड आरक्षित है, लेकिन निजी ट्रस्टों को पालिका द्वारा आवंटित कर दिए गए हैं।
कॉलोनीवासियों की मांग
कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि ऐसे अवैध पट्टे निरस्त कर राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सरकारी विद्यालय के नाम जारी करवाए जाएं। इससे कॉलोनी के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।
विधायक कलरू ने दिया आश्वासन
विधायक लक्ष्मणराम कलरू ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और फर्जी पट्टे निरस्त करवाने का प्रयास करेंगे।
कॉलोनीवासियों ने जताया आभार
कॉलोनीवासियों ने विधायक कलरू को ज्ञापन सौंपने के बाद उनका आभार जताया है। इस मौके पर गजानंद तिवाड़ी, गोविन्द सिंह, सुनील चौधरी, महेंद्र भाकर, रामअवतार दाधीच, अमृतलाल खोरवाल, कुलदीप, मोहित, अमृत, महिपाल सहित कॉलोनी के कई लोग मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
