



मेड़ता सिटी
औद्योगिक नगरी गोटन में शताक्षी सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गोटन बस स्टैंड स्थित राज पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था।
विजेंद्र सिंह कच्छावा ने बताया कि डॉ महंत डॉ करणी प्रताप की प्रेरणा से कैंप का आयोजन किया गया
शिविर में युवा और बुजुर्गों की आंखों की जांच के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई देखी गईं। शताक्षी सेवा संस्थान का लक्ष्य लगभग 1 लाख चश्मे वितरित करने का है, जो उनके “दृष्टि जहाँ, सृष्टि जहाँ” मिशन का हिस्सा है। इस मिशन का उद्देश्य लोगों को दृष्टि संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करना है।
की प्रेरणा से आयोजन किया गया इस दौरान शताक्षी आई एंड जनरल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर गिरजा चारण विद्यालय के निदेशक विजेंद्र सिंह, गणपत सिंह पडियार, राज सिंह, कच्छावा एवं विद्यालय के स्टाफ ने शिविर में उपस्थित होकर लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ हुआ। इस तरह के आयोजन समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और शताक्षी सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह कार्य वाकई सराहनीय है। शिविर में विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों ने सेवाएं देकर अपना योगदान दिया।
शताक्षी सेवा संस्थान के इस प्रयास से गोटन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अपनी आंखों की जांच करवाने और चश्मा प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर मिला। इस शिविर के आयोजन से लोगों को न केवल अपनी आंखों की जांच करवाने का मौका मिला, बल्कि उन्हें मुफ्त चश्मा भी वितरित किया गया।


Author: Aapno City News
