


मीरां नगरी मेड़ता की बेटी वेदिका सिंह बेड़ा का राष्ट्रीय स्तरीय रोलर स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। वेदिका ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त की और राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम रूप से चयनित हुई। यह प्रतियोगिता 30 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
वेदिका की उपलब्धि
वेदिका स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल इन्दावड़ में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है और लगातार तीसरी बार राज्य स्तर पर चयन होकर रोलर स्केटिंग के कोच स्पोट्र्स होस्टल के संस्थापक भागीरथ पूनिया के सानिध्य में तैयारी कर रही है। वेदिका ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त की।
परिवार और कोच की भूमिका
वेदिका के परिवारजन पिता अधिवक्ता बलराम बेड़ा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल मेड़ता और परिवार के अन्य सदस्यों ने वेदिका को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच भागीरथ पूनिया ने भी वेदिका को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भविष्य की शुभकामनाएं
मीरां नगरी के लोगों को नेशनल प्रतियोगिता में वेदिका के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुकता है और साथ ही यह उम्मीद है कि वह राजस्थान राज्य का व मीरां नगरी मेड़ता का नाम रोशन करे और नए कीर्तिमान स्थापित करे। वेदिका के परिवारजन और कोच ने वेदिका को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


Author: Aapno City News
