
डेगाना (तेजाराम लाडणवा)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में डेगाना शहर में सर्व समाज द्वारा कैंडल मार्च आयोजित किया गया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है।
भानु प्रकाश टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंडल मार्च एचपी पेट्रोल पंप (रेलवे स्टेशन) से हॉस्पिटल चौराहा तक आयोजित किया जाएगा। यह मार्च शाम 7 बजे 24 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा।
सर्व समाज द्वारा आयोजित इस कैंडल मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना और निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करना है। इस मार्च में शामिल होकर लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दे सकते हैं।
डेगाना शहर के लोगों से निवेदन है कि वे इस कैंडल मार्च में शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं और निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करें।


Author: Aapno City News
