आईएएस दीपेंद्रसिंह रीडमलोत का भव्य स्वागत, गणपत सिंह पिडीयार की अगुवाई में सम्मान समारोह आयोजित


मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
विधानसभा मेड़ता के गोटन गांव रिया श्यामदास निवासी दीपेंद्रसिंह रीडमलोत ने यूपीएससी में 644वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने का गौरव हासिल किया। रावणा राजपूत समाज ने उनका सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जबरसिंह शिशोदिया, तहसील अध्यक्ष गुदडसिंह चौहान और पूर्व तहसील अध्यक्ष विजेंद्रसिंह कच्छावाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रावणा राजपुत समाज के जिलाध्यक्ष *गणपत सिंह पीडियार* ने कहा कि इस प्रकार के सम्माज के शिक्षा में जागृति आए और समाज के बच्चे आगे आएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर रावणा राजपूत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। *गणपत सिंह पीडियार* ने कहा कि बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा होनी चाहिए ताकि समाज के जरूरतमंद बच्चे इन छात्रावास में अध्ययन करके अपने सपने पूरे कर सकें।

दीपेंद्रसिंह ने केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई कर जोधपुर से आईआईटी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया। उन्होंने 10 महीने बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले तीन प्रयासों में असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार सफलता पाई। उनकी यात्रा समर्पण और आत्मविश्वास की मिसाल बनी।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने दीपेंद्रसिंह की सफलता को समाज के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को दीपेंद्रसिंह की सफलता से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए। *गणपत सिंह पीडियार* ने कहा कि समाज के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे उन्हें प्रेरणा मिले और वे सफलता प्राप्त करें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer