मेड़ता रोड जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई , यात्री सामान चोरी के मामले में शातिर चोर गिरफ्तार

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)

राजकीय रेल्वे पुलिस थाना मेडतारोड ने यात्री सामान चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तर जोधपुर के निर्देशानुसार और वृताधिकारी जीआरपी वृत जोधपुर के निकट सुपरविजन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी मेडतारोड ने इस मामले में सफलता हासिल की है।

26 अप्रैल 2025 को परिवादी सुनील पुत्र किशोर जाति कलाल जोधपुर ने जीआरपी थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि वह 23 अप्रैल 2025 को मकराना आया था और 24 अप्रैल 2025 को वापस जोधपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन मकराना पर आया था। ट्रेन के देरी से आने के कारण वह प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लगी बेंच पर सो गया था। जब वह रात 02 बजे नींद से जागा तो उसकी पेंट की जेब से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 6000 रुपये नकद गायब थे।

जीआरपी मेडतारोड ने इस मामले में आरोपी जावेद पुत्र जिमल अहमद जाति सिलावट मुसलमान उम्र 25 साल निवासी राठौड़ों की गुवाड़ी स्टेशन रोड मकराना पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना-कुचामन राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को  27 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पेश किया गया और 29 अप्रैल 2025 तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

इस मामले में जीआरपी मेडतारोड की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम में थानाधिकारी श्रवणलाल उ.नि, शैलेन्द्रसिंह हैडकानि 28 (अनुसंधानधिकारी), संजय कुमार कानि 373 और जगराम कानि 144 शामिल थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer