

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
मेड़ता सिटी के ग्राम धाँधलास के डॉ धर्मेंद्र छरंग ने जयपुर में आयोजित हाफ मैराथन में सेकंड पोजीशन हासिल कर ग्राम सहित कस्बे का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज शिक्षा समिति जयपुर द्वारा आयोजित इस मैराथन में डॉ छरंग ने 21.09 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 5 मिनट 15 सेकंड में पूरी की।
डॉ छरंग की इस उपलब्धि से ग्राम वासियों और युवाओं में खुशी की लहर है। डॉ छरंग इससे पहले भी 30 से अधिक हाफ मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर 4 बार खो-खो में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
ग्राम वासियों और युवाओं ने डॉ छरंग को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ छरंग की इस उपलब्धि से ग्राम धाँधलास और मेड़ता सिटी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।


Author: Aapno City News
