

नागौर जिले में गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पंचायत समिति, मेडता के भारत निर्माण राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में आयोजित की गई।
बैठक में योजना से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिए गए और अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उप कारागृह और रात्रि चौपाल का निरीक्षण
बैठक के बाद जिला कलक्टर ने उप कारागृह मेडता का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सोगावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


Author: Aapno City News
