



जिला मुख्यालय के नंदपुरी कोलोनी में स्थित पलीना हाउस में शनिवार को भाजपा नेता डॉ. माधु सिंह पलीना ने प्रदेश किसान आयोग बोर्ड अध्यक्ष सीआर चौधरी, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जिलाध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल का साफा पहनाकर किया स्वागत। इस दौरान भरत सुथार, महेश भादू, मनोहर गोयल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
