

मेडतासिटी:(तेजाराम लाडणवा ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता के अध्यक्ष अरूण कुमार बेरीवाल के निर्देशानुसार मेडता न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य 10 मई को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए चर्चा करना था।
बैठक के दौरान सचिव स्वाति शर्मा ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को अपने न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में अधिक से अधिक प्रकरण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर कर उनका जरीये राजीनामा निस्तारण करवाने हेतु चर्चा की। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों के एमवी एक्ट, लघु प्रकृति, सिविल, शमनीय, पारिवारिक प्रकृति के प्रकरण के संबंध में आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु चर्चा की।
इस बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने के लिए न्यायिक अधिकारियों को प्रेरित करना था। इससे आम जनता को न्याय प्राप्त करने में आसानी होगी और न्यायालयों के मामलों का निस्तारण तेजी से हो सकेगा।


Author: Aapno City News
