
जितेंद्र कुमावत के IAS में चयन पर अभिनंदन
कुम्हारान ट्रस्ट ने किया सम्मानित


कुचामन सिटी (तेजाराम लाडणवा) कुम्हार समाज के लाडले जितेंद्र कुमावत के आईएएस परीक्षा में चयन पर समस्त कुम्हार कुमावत प्रजापति समाज में खुशी की लहर है। कुम्हारान ट्रस्ट कुचामन सिटी के अध्यक्ष राजकुमार फौजी, सीनियर वेयरहाउस मैनेजर प्रभुदयाल पिपलोदा, दुर्गेश मारोठिया, हरीश छापरवाल, सुनील सिरस्वा घाटवा और महेन्द्र सोकल ने उनके निवास स्थान दांता में पहुँचकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कुम्हारान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री जितेंद्र कुमावत को 18 मई, 2025 को शिक्षा नगरी कुचामन में आयोजित होने वाले मोटिवेशनल प्रेरणादायक सेमिनार “आगाज-2” में आमंत्रित किया। यह सेमिनार युवाओं को प्रेरित करने और उनके भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जितेंद्र कुमावत के आईएएस में चयन से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे कुम्हार समाज में खुशी और गर्व का माहौल है। कुम्हारान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।





Author: Aapno City News
