[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मिशन बरगद में लगाया ड्रिप इरिगेशन सिस्टम एवं किया पौधारोपण

कुचामन सिटी के बरगद संरक्षण फाउंडेशन द्वारा मिशन बरगद मुहिम में लगभग 30 बीघा भूमि पर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम इंस्टॉलेशन किया गया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागौर एवं भामाशाह के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपखंड अधिकारी कुचामन सुनील कुमार एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता तेजस्व मुद्गल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:

  • ड्रिप इरिगेशन सिस्टम: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पौधों को भीषण गर्मी में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बूंद-बूंद सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम का इंस्टॉलेशन कराया गया है।
  • उद्घाटन: उपखंड अधिकारी सुनील कुमार और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता तेजस्व मुद्गल ने फीता काटकर और फिल्टर प्लांट का वाल्व चालू कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • पौधारोपण: अधिकारियों और भामाशाह द्वारा पौधारोपण किया गया और पौधों की सुरक्षा हेतु सीमेंट के ट्री गार्ड और लोहे की जाली लगाई गई।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्ति:

  • उपखंड अधिकारी कुचामन: सुनील कुमार
  • कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता: तेजस्व मुद्गल
  • फाउंडेशन के निदेशक: नेता राम कुमावत
  • भामाशाह: मोदी साल्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, नावां सिटी, अमरनाथ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गोविंदी, यूनिक फूड इंडस्ट्रीज, गोविंदी, आदिनाथ केमफूड, राजास, वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट प्राइवेट लिमिटेड, गोविंदी, पंकज आयोडाइज्ड साल्ट इंडस्ट्रीज, राजास, श्री नाथ केम फूड, नावां सिटी आदि

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता, डॉ प्रदीप चौधरी, जीएसटी इंस्पेक्टर राजेश कुमावत, अमित, बलवीर सिंह, जय सिंह, लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम काबरा, तुलसीराम, रुपाराम, समाजसेवी उदय सिंह खारिया, उपसरपंच ईश्वर सिंह खारिया, रोहन टॉक, मुकेश, रामेश्वर लाल गिला, रामचंद्र स्वामी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]