[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा के लाल सचिन कुमावत सीबीएसई में रहे अब्बल।


नियमित अभ्यास एवं उचित मार्ग दर्शन से ही सफलता मिलती है: छात्र सचिन कुमावत
माता-पिता व गुरुजनों ने दिखाई सच्ची राह, मिली सफलता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए जिसमें फुलेरा के लाल रहे अब्बल।

कस्बे के बड़ की ढाणी निवासी सचिन कुमावत ने माध्यमिक परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय फुलेरा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता विनीता, पिता राकेश कुमार कुमावत, चाचा प्रेम प्रकाश कुमावत तथा बडे भाई अभिनव को देते हुए कहा कि मेरे परिजनों ने मुझे हमेशा आत्मविश्वास प्रदान किया और मेरे गुरुजनों व प्राचार्य जी ने मुझे सटीक मार्गदर्शन दिया,जिस से यह मुकाम हासिल हुआ। सचिन ने कहा कि नियमित अभ्यास तथा उचित मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है ।

सचिन के पिता राकेश कुमार कुमावत जो कि रेलवे में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता के पद पर है, उन्होंने  कहा कि बच्चों को अगर सही मार्गदर्शन देने के साथ मित्रवत व्यवहार करें तो उन्हें सफल जरूर मिलती है। सचिन ने बताया कि उनकी रुचि क्रिकेट में है, तथा भविष्य में आई आई टी में जाने हेतु जी तोड मेहनत अभी से कर रहे है। सचिन के उत्कृष्ट परिणाम पर उसके घर पर बधाई देने वालो का तांता लग गया, वहीं जन प्रतिनिधियों ने भी फोन पर बधाई दीं। गौरतलब  है कि सचिन के बड़े भाई ने भी गत वर्ष कक्षा 12 ( विज्ञान संकाय) में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय फुलेरा में प्रथम स्थान पर रहे थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]