
मातृशक्ति ने निःशुल्क जल सेवा के लिए बढ़ाए हाथ।आमजन भी कर रहा सहयोग।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री महा- संघ एवं आमजन के सहयोग से आवागमन करने वाली ट्रेनों में रेल यात्रियों को ठंडा एवं आर ओ का शुद्ध जल पिलाकर इस भीषण गर्मी के समय में प्यास बुझा रहे हैं वहीं नेक कार्य कर सेवा दे रहे हैं, गौरतलब है कि 16 मई शुक्रवार को स्वर्गीय अभिषेक कुमावत (अभि) की जन्मतिथि के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे से सांय 7:00 बजे तक निःशुल्क जल सेवा देकर परिजनों ने पुण्य का कार्य किया,

इस अवसर पर स्व. अभिषेक की माता श्रीमती पूनम कुमावत तथा उनके सहयोग के लिए गीता शर्मा, पार्षद पूजा भाटी, सुमन कुमावत, रजनी कुमावत, ने रेनू शर्मा, बीना शर्मा, सरिता वर्मा, कृष्ण चौहान, पायल, अंकिता, चिंकी व राखी चौहान आदि महिलाओं व भंवरलाल कुमावत, शेषनारायण सैनी, श्याम लाल सैनी, कैलाश जी धुपड, महेश पाल सिंह, किशन शर्मा, नितिन वाष्र्णेय, हनी मेहरा सहीत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत ने कहा कि दूर दराज से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को पेयजल की बड़ी समस्या रहती है। इस समस्या के लिए फुलेरा जंक्शन पर पूर्व से ही यहां के लोगों ने ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने की परंपरा शुरू कर चुके हैं ,हमें गर्व है कि यहां के लोग बच्चे, बूढ़े , महिलाएं, यूवतियां तथा युवा जो सामूहिक जल सेवा करने में बढ़-चढ़कर के भाग ले रहे हैं।


Author: Aapno City News
