[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेड़ता सिटी में अजमेर आईजी पुलिस का भव्य स्वागत

मेड़ता सिटी,  अजमेर आईजी पुलिस ओम प्रकाश ने मेड़ता सिटी का विजिट किया, जहां उनका मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना मेड़ता में एक अनौपचारिक वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में नागौर एडिशनल एसपी सुमित कुमार, मेड़ता पुलिस अधीक्षक रामकरण सिंह मलींडा, मेड़ता सीआई धर्मेश दायमा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मीरा तैराकी संघ परिवार के सदस्यों ने अजमेर आईजी पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनके साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई।

मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर और बचाव दल के रूप में कार्य करने पर चर्चा की गई। संघ परिवार के सदस्य राजकुमार दैया, कमल भाई गोयल, पार्षद दिलीप टाक, शिव प्रसाद जांगिड़, संदीप दैया, चन्द्र प्रकाश मंडा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अजमेर आईजी पुलिस ने मीरा तैराकी संघ परिवार की सराहना की और उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस विभाग और मीरा तैराकी संघ परिवार के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर चर्चा की गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]