

राजस्थान सरकार ने मेड़ता मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने, उद्यान और पुस्तकालय निर्माण के लिए पशुपालन विभाग की 0.8894 हेक्टेयर (5 बीघा) भूमि समर्पित की है। यह निर्माण विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल की पहल पर लिया गया है।

मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मेड़ता उपखंड मुख्यालय पर राजस्व रिकॉर्ड में पशुपालन विभाग के नाम दर्ज भूमि में से पशुप्रदर्शनी मेला ग्राउंड में स्थित 0.8894 हेक्टेयर भूमि पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने, उद्यान निर्माण और पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव आया था। इस प्रस्ताव को निदेशक, पशुपालन विभाग और संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग नागौर ने अपनी अभिषंशा के साथ प्रस्तुत किया था।
राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव संतोष करोल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा है कि उक्त भूमि पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने, उद्यान और पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए सक्षम स्तर से अनुमोदित है।
इस निर्णय की प्रतिलिपि माननीय विधायक, जिलाधीश नागौर, उपखंड अधिकारी नागौर, निदेशक पशुपालन विभाग और संयुक्त निदेशक नागौर को सूचनार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है।


Author: Aapno City News
