
ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग आज रविवार 18 मई को उद्घघाटन सत्र के साथ आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय,केशवपरिसर ,जोधपुर में प्रारंभ हुआ।
भीषण गर्मी के समय में 15 दिन तक चलने वाले इस शिक्षा वर्ग को समिति शिक्षा वर्ग (प्रवेश वर्ग ) कहते हैं। राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ता सेविकाओं का यह प्रशिक्षण प्रतिवर्ष आयोजित होता है।

जोधपुर प्रांत पश्चिमी राजस्थान(मरूभूमि) के 7 विभागों के 18 जिलों और 2 महानगर से 182 सेविकाएं शिक्षार्थी रूप में इस पूर्ण आवासीय (प्रवेश और घोष)वर्ग में भाग ले रही है।प्रशिक्षण देने और प्रबंधन के लिए 55 कार्यकर्ता बहने उपस्थित है ।
इस प्रकार आज प्रातः यज्ञ हवन मे सभी 237 सेविकाओ के द्वारा आहुतियां , तत्पश्चात उद्घघाटन सत्र में अखिल भारतीय कार्यकारिणी स*मा.प्रमिला शर्मा जी * के समिति कार्य ईश्वरीय कार्य विषय पर उद्धबोधन से समिति का यह प्रवेश वर्ग प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में मा.प्रमिला दीदी ने राष्ट्र सेविका समिति के कार्य की आवश्यकता स्त्री ही राष्ट्र की आधार शिला का प्रतिपादन करते हुए प्रशिक्षण वर्गों का महत्व बताया
उद्घघाट्न सत्र में *श्रीमती मधु विश्नोई * अध्यक्षा व *श्रीमती मधु वैष्णव * मुख्य अतिथि रहीं । साथ ही प्रांत कार्यवाहिका *डॉ• सुमन रावलोत* सहित अन्य प्रांतीय विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहीं। इस प्रवेश शिक्षा वर्ग में भाग ले रही प्रांत भर से आई हुई गृहणियां, तरुणियां, विद्यार्थी सेविकाए , अगले 15 दिनों तक शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्धबोधन व कार्यक्रमो से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
इस प्रवेश वर्ग में पूरे वर्ग अवधि के लिए “वर्गाधिकारी” *श्रीमती सरोज न्योल * “वर्ग कार्यवाहिका” श्रीमती दुर्गा तिवाडी सहित प्रांत विभाग की पदाधिकारी सेविकाए रहेंगी।


Author: Aapno City News
