

शहर में स्थित मातृ मंदिर में रविवार देर शाम भारत विकास परिषद् शाखा मेड़ता सिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक संरक्षक श्याम सुंदर बिड़ला के सानिध्य में व परिषद् के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। परिषद् के सचिव प्रवीण काबरा ने बताया कि शाखा में रिक्त पदों पर संयोजकों की नियुक्ति सर्व सम्मति से की गई।
दिनेश कुमार प्रजापत और प्रदीप दाधीच को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शाखा सेवा संयोजक के रूप में दिनेश कुमार प्रजापत और शाखा पर्यावरण संयोजक के रूप में प्रदीप दाधीच की नियुक्ति की गई है। इन दोनों पदाधिकारियों के अलावा शाखा सम्पर्क संयोजक भींवराज तोषनीवाल, शाखा संस्कार संयोजक संजीव पुरोहित, शाखा महिला सहभागिता संयोजिका हेमलता काबरा व सहसंयोजिका सुमित्रा मंत्री को भी नियुक्त किया गया है।
परिषद द्वारा संचालित जल मंदिर की देखभाल व सदस्यता नवीनीकरण तथा नये सदस्य बनाए जाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में परिषद् के संरक्षक सुरेन्द्र कुमार बिड़ला, भगवती लाल टेलर, शांति लाल सारड़ा, ज्यौति प्रकाश सोनी, राकेश मंत्री, दिनेश सोनी, देवीलाल गौड़, सुरेश कुमार पचपैया, नन्दलाल जोशी, सुखदेव टेलर, राम किशोर वर्मा सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
परिषद् की गतिविधियों को मिलेगा नया बल
नियुक्तियों और जिम्मेदारियों के वितरण के साथ परिषद् की गतिविधियों को नया बल मिलने की उम्मीद है। परिषद् के सदस्य जल मंदिर की देखभाल और सदस्यता नवीनीकरण के साथ-साथ नए सदस्यों को जोड़ने के लिए काम करेंगे। इससे परिषद् की पहुंच और प्रभाव में वृद्धि होगी और समाज के लिए अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद मिलेगी।


Author: Aapno City News
