

नागौर में स्थित दिव्यांग जनहित सेवा संस्थान को एक बड़ा सहयोग मिला है। हैदराबाद निवासी सचिन भाटी ने अपने परिवार की इच्छा से संस्थान को 1001 वर्ग मीटर जमीन दान में दी है। यह जमीन जोधपुर रोड पर स्थित है और इसका उपयोग दिव्यांगों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए किया जाएगा।
जमीन दान की गई
15 मई 2025 को सचिन भाटी ने अपने परिवार की इच्छा से जमीन दान में देने का निर्णय लिया। इस जमीन का दान पत्र भी तैयार करवा दिया गया है। 19 मई 2025 को संस्थान के पदाधिकारियों ने धनराज स्कूल जाकर सचिन भाटी का स्वागत किया और उन्हें साफा व माला पहनाकर, मुंह मिठा करवाकर धन्यवाद दिया।

इस जमीन पर दिव्यांगों के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश गर्वा ने बताया कि इस छात्रावास के निर्माण के लिए जनसहयोग और भामाशाहों की मदद ली जाएगी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

दिव्यांग जनहित सेवा संस्थान की स्थापना 2011-12 में हुई थी और इसे राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। संस्थान का उद्देश्य दुर्बल, लाचार और दिव्यांगों की सेवा करना है। संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश गर्वा ने बताया कि इस जमीन दान के लिए वे सचिन भाटी और उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हैं।


Author: Aapno City News
