संदिग्ध गतिविधियां,जहर खुरानी जैसे अपराधों पर लगे अंकुश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे सुरक्षा बल महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा उत्तर पश्चिम रेलवे एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जयपुर ओंकार सिंह के निर्देशन में आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मीणा मय स्टॉफ व जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारी लाल

मय स्टाफ के फुलेरा स्टेशन और आवागमन करने वाली ट्रेनों में संदिग्ध गतिविधियों, जहरखुरानी, यात्री सामान चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चला रहे जांच अभियान के तहत आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ प्रतिदिन संयुक्त फ्लेग मार्च एवं स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाली सवारी गाडियो की गहनता से चेकिंग की जारही है

तथा यात्रियों कोसंदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध सामान दिखने और मिलने परआरपीएफ जीआरपी या रेल कर्मचारियों को सूचित करने तथा जहर खुरानी से सावधान रहने के लिए समझाइश भी की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रेल यात्रियों में भी सजगता देखी गई है वहीं रेलवे अपराधों पर भी अंकुश लगा है।