
महावीर नमक उद्योग की रिफाइनरी में लगी आग, आसमान में छाया धुए का गुबार

डीडवाना कुचामन जिले की नमक की मंडी नावां सिटी के वार्ड संख्या 1, 6 और 7 के पास रेलवे साइडिंग के सामने स्थित महावीर नमक उद्योग रिफाइनरी में बुधवार सुबह आगजनी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी के बॉयलर पाइप से गर्म ऑयल लीक होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
दूसरी घटना में समय रहते पाया काबू
इसी प्रकार की एक और घटना राजास स्थित वाइब्रेंट ग्लोबल रिफाइनरी में भी घटी, जहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासियों ने उठाए सवाल
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रिफाइनरी संचालकों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में रिफाइनरियों का संचालन लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। तीन वार्डों के लोग लगातार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
प्रशासन से मांग
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाएं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।


Author: Aapno City News
